logo

छिन्दवाड़ा के विकासखंड स्तरीय रोजगार मेले में 49 युवक-युवती को मिला रोजगार

कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरेन्द्र नारायण के मार्गनिर्देशन और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा श्री सी.एल.मरावी के नेतृत्व में आज छिन्दवाड़ा में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेला संपन्न हुआ ।

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के प्रांगण में आयोजित इस रोजगार मेले में 49 युवक-युवतियों को जहां सीधे रोजगार मिला, वहीं 88 आवेदकों का पंजीयन किया गया।

मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक सुश्री रेखा अहिरवार ने बताया कि निजी क्षेत्र की कंपनियों में क्षेत्रीय युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से इस रोजगार मेले में 6 कंपनियों द्वारा 49 आवेदकों का चयन किया गया ।

इसमें वर्धमान यार्नस मंडीदीप भोपाल द्वारा 2, बीरा बी 9 बेवरेज प्रा.लि. कंपनी नागपुर द्वारा 10, वन क्लिक एच.आर. सर्विस ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट छिन्दवाड़ा द्वारा 3, जय अंबे बायोप्लांट कंपनी छिन्दवाड़ा द्वारा 13, एल.आई.सी. छिन्दवाड़ा द्वारा 9 और अंबुजा सीमेंट फाउडेंशन छिन्दवाड़ा द्वारा 12 युवाओं को डायरेक्ट नौकरी दी गई।

रोजगार मेले में जिला प्रबंधक रोजगार श्री सुक्कन कुमार कवड़े, विकासखंड प्रबंधक, सहायक विकासखंड प्रबंधक और आवेदक उपस्थित थे।

5
14673 views