logo

*डेगानिया तिराहे पर थारु बाबा दास मंदिर बनाने के लिए अपनी जमीन देने वाले बाबा दास का किया स्वागत

डेगानिया तिराहे पर  थारु बाबा दास मंदिर बनाने के लिए अपनी जमीन देने वाले बाबा दास व संतों को रवि गुप्ता ने किया सम्मानित किया। मंदिर निर्माण स्थल पर हवन पूजन शुरू थारू क्षेत्र में हो रहे धर्मांतरण को रोकने एवं आदिवासी भोले भाले क्षेत्र के लोगों को अपने धर्म के लिए जागरूक करने के लिए गौरीफंटा के डिग्रियां  तिराहे पर भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है जिसके लिए अपनी पूरी जमीन मंदिर को देने वाले संत श्री थारू बाबा दास जी को भाजपा नेता रवि गुप्ता ने भगवा अंग वस्त्र उठा कर पूरे आदिवासी थारू क्षेत्र वासियों की तरफ से सम्मानित कर इस पुनीत कार्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया 

मंदिर निर्माण स्थल पर सुंदरकांड एवं हवन पूजन के बाद भंडारा भी हुआ
 आज जिसमें आदिवासी थारू क्षेत्र के सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए उम्मीद जताई जा रही है सभी के सहयोग पूरी लगन से जब मंदिर निर्माण होगा मंदिर बनकर तैयार होगा वह पूरे थारू क्षेत्र का एवं उनकी आस्था का केंद्र बिंदु बनेगा और निश्चित ही यह आदिवासी भोले-भाले लोग किसी के बहकावे में ना कर अपने धर्म के लिए जागृत होंगे एवं धर्मांतरण के लिए प्रयासरत लोगों को मार भगाने का भी कार्य करेंगे 

निश्चित ही गलत तरीके से किए जा रहे धर्मांतरण पर इस मंदिर निर्माण से रोक लगेगी
 इस अवसर पर नागेंद्र चौधरी मनोज कुमार मौर्या नवागत रेंजर साहब आनंद सा महेश पंडित विक्की गुप्ता संजय महेश्वरी सहित तमाम भक्तजन गणमान्य लोग मौजूद रहे

0
14678 views