logo

5️⃣ राष्ट्रभक्ति की मिसाल: विनीत खंड–6 में दुकानदारों ने किया ध्वजारोहण, गूंजा ‘भारत माता की जय’

आज दिनांक 26 जनवरी सन 2026, गणतंत्र दिवस के पावन उपलक्ष्य में गोमती नगर, विनीत खंड–6, देव वन नक्षत्र वाटिका के मुख्य प्रवेश द्वार पर विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी रेहड़ी-पटरी दुकानदार संचालकों द्वारा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप तिवारी (वरिष्ठ अधिवक्ता) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन विनीत खंड मंडी समिति के वरिष्ठ दुकानदार राम नगीना गिरी की अगुवाई में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में लखनऊ मंच वेब पोर्टल से राजन कश्यप, आशीष कुमार त्रिपाठी, हिन्दू जनजागृति समिति से धर्मेन्द्र राय, मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन से , मिश्रा टी स्टाल के संचालक पंकज मिश्रा, युवा नेता एवं रेहड़ी-पटरी दुकानदार विपिन गिरी, माधव ग्रीन सिटी, लखनऊ से सुनील सिंह, दुकानदार जब्बार, फल विक्रेता सुशील कुमार सहित अन्य क्षेत्रीय नागरिक कुंवर उदय सिंह, दीपक तिवारी, सचिन सिंह एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान एवं “भारत माता की जय” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का उत्साहपूर्ण समापन हुआ।
वंदे मातरम् | जय हिंद 🇮🇳

2
462 views