भोपाल के सभी मतदान केंद्रों पर सोलाहवां वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में राज्य स्तरीय आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल महोदय द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों, ट्रेनर्स, बूथ लेवल आफिसर एवं स्वयं सेवकों को सम्मानित किया गया । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह को तकनीकी नवाचार विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी श्रेणी में भोपाल जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भी तकनीकी नवाचार के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।उप जिला निर्वाचन अधिकारी भुवन गुप्ता को भोपाल के प्रभावी निर्वाचन प्रबंधन के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।