logo

पटना बिहार : नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव को किया गया सम्मानित

अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समिति के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव को किया गया सम्मानित, दिया नव वर्ष की बधाई

पटना (बिहार)। रौनियार समाज के भीष्मपितामह माननीय श्री मथुरा प्रसाद चाचा जी ने अपने ऑफिस में अखिल भारतीय रौनियार वैश्य समिति के नवनिर्वाचित प्रदेश सचिव श्री अजय गुप्ता बिट्टू जी और श्री अरुण कुमार गुप्ता पूर्व मुखिया जी को के मनोनयन पर नये साल के उपलक्ष्य पर शाॅल उढ़ाकर सम्मानित कर बधाई और आशिर्वाद दिया।

माननीय चाचा जी धन्यवाद। 🙏

64
2629 views