logo

सण्डे मार्केट NTPC से गुमशुदा हुई मोबाइल फोन बरामदगी


पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा गुम हुई मोबाइल फोन की बरामदगी के सम्बन्ध में विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन में एवं थानाध्यक्ष कमल नयन दूबे के नेतृत्व में आज दिनांक 18 जनवरी 2026 को आवेदिका हरिप्रिया बेहरा पुत्री मधुकर बेहरा निवासी वर्तमान पता कार्यरत NTPC, SBI शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र की शिकायत फोन (कम्पनी OPPO Reno 8) गुम होने की थाना स्थानीय पर दर्ज करायी गयी । शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष शक्तिनगर के निर्देशन में आरक्षी अक्षय कुमार यादव थाना शक्तिनगर सोनभद्र द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आवेदिका के गुम हुए फोन फोन (कम्पनी OPPO Reno 8) को बरामद कर थाना स्थानीय पर लाकर सही सलामत आवेदिका हरिप्रिया बेहरा को सुपुर्द किया गया । आवेदिका द्वारा पुलिस के इस कार्य की सराहना की गयी । बरामद मोबाइल (कम्पनी OPPO Reno 8) जिसमें मो0नं0 9542000931 लगा हुआ ।बरामद करने वाले पुलिस टीम - SO कमल नयन दूबे थानाध्यक्ष शक्तिनगर,आरक्षी अक्षय कुमार यादव,आरक्षी अमृतलाल मौजूद रहे ।

8
921 views