logo

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनसमस्याएं, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

जनपद सोनभद्र में आज दिनांक 17 जनवरी 2026 को जनपद सोनभद्र की समस्त तहसीलों में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील घोरावल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सोनभद्र बी० एन० सिंह व पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा द्वारा उपस्थित शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना गया। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त शिकायतों/प्रार्थना-पत्रों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट निर्देशित किया गया कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा प्रत्येक प्रकरण का निष्पक्ष एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि जनहित से जुड़े मामलों में प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता को समय से अवगत कराया जाए, जिससे आमजन का प्रशासन के प्रति विश्वास और अधिक सुदृढ़ हो सके।

1
388 views