
*रोटरी रॉयल्स ने जीता रोटरी भव्य टूर्नामेंट खिताब, युवा जोश और वरिष्ठ के अनुभव का समावेश बना जीत का प्रमुख आधार*
*रोटरी रॉयल्स ने जीता रोटरी भव्य टूर्नामेंट खिताब, युवा जोश और वरिष्ठ के अनुभव का समावेश बना जीत का प्रमुख आधार*
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स ने कल सार्दुल क्लब क्रिकेट मैदान में आयोजित हुए रोटरी भव्य टूर्नामेंट का खिताब 7 विकेट से जीत लिया।
क्लब सचिव विपिन लड्ढा ने बताया कि खेल प्रेमी श्री पदम बोथरा जी सहयोग और रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के संयोजन में यह टूर्नामेंट हर वर्ष रोटरी परिवार के सदस्यों हेतु आयोजित किया जाता है।
इस आयोजन के पीछे आयोजक टीम और पदम जी बोथरा साहेब और सभी का उद्देश्य केवल रोटरी द्वारा तय मानक फेलोशिप को स्नेहिल प्रतिस्पर्धा का आयोजन करना है।
वरिष्ठ रोटेरियन शिशिर शर्मा ने बताया कि लीग आधार पर आयोजित हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री पदम बोथरा, पूर्व रोटरी प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी, आगामी प्रांतपाल मनीष तापड़िया, पूर्व रोटरी चेयरमैन महावीर रांका और वरिष्ठ भाजपा नेता श्री रवि मेघवाल के साथ मरुधरा क्लब अध्यक्ष अमित नवाल, सचिव ओम बिहानी, आयोजन चेयरमैन कैलाश कुमावत, वरिष्ठ रोटेरियन मनोज कुड़ी, मनोज गुप्ता, मनोज बजाज आदि द्वारा किया गया था।
रोटे विनय बिस्सा ने बताया कि रोटरी रॉयल्स ने इस प्रतियोगिता में अजेय रहते यह खिताब अपने नाम किया। प्रथम मुकाबले में विनय हर्ष और पीयूष बिश्नोई की घातक गेंदबाजी की बदौलत जहां बीकानेर क्लब को हराया वही सेमीफाइनल में विनोद माली, देवेंद्र सिंह के अर्धशतक और पीयूष, मोहित, पंकज की घातक गेंदबाजी के साथ मिडटाउन को 21 रन से हरा फाइनल में प्रवेश किया।
क्लब अध्यक्ष सुनील चमड़ियां ने बताया कि कल खेले गए फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मरुधरा की पूरी टीम 123 रन पर ऑल आउट हो गई, इसमें मोहित सिंह ने 4 विकेट, मदन सिंह ने 3, पीयूष बिश्नोई ने 2 और देवेंद्र सिंह तंवर ने 1 विकेट लिया। मरुधरा की तरफ से केवल कैलाश कुमावत ही 43 रन बना सके। अजय चौधरी, संदीप खरे और डॉ मनोज सनवाल, यश भार्गव की बेहतरीन फील्डिंग की बदौलत मरुधरा को रन बनाने से रोका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल्स की टीम की ओपनर जोड़ी पंकज सुथार और मोहित सिंह ने सम्भल कर खेलते हुए 5 ओवर में 49 रन बनाए। पंकज 26 रन बनाकर और मोहित 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद विनय हर्ष और मदन सिंह और पीयूष बिश्नोई ने ताबड़तोड़ खेल दिखाते हुए 12.1 ओवर में ही लक्ष्य प्राप्त कर विजेता का खिला जीतने में योगदान दिया। मदन ने नाबाद 26 और पीयूष बिश्नोई ने मात्र 13 गेंदों पर 37 रन बना कर 7 विकेट से जीत दर्ज करवाई।
रोटे राजेश खत्री ने बताया कि पुरस्कार वितरण में विजेता टीम के कप्तान देवेंद्र सिंह और उपविजेता टीम से कैलाश कुमावत को पदम बोथरा जी सहित अमित नवाल, ओम बिहानी, विपिन लड्ढा ने ट्रॉफी प्रदान की एवं प्रत्येक खिलाड़ी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
मोहित सिंह को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ दी मैच और मैन ऑफ दी सीरीज का खिताब दिया गया, महेश को गेंदबाज, भव्य बोथरा को सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर का खिताब दिया गया।
आयोजन में मुख्य सहयोगी श्री पदम बोथरा ने रॉयल्स की टीम को विजेता रहने पर बधाई दी एवं आयोजक टीम मरुधरा का शानदार आयोजन व्यवस्था पर आभार व्यक्त किया।
क्लब के वरिष्ठ श्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन से व्यस्ततम जीवन शैली के बावजूद आपसी मेल मिलाप के साथ साथ फिजिकल फिट रहने का भी अवसर मिल जाता है। ऐसे आयोजन की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में डॉ मनोज कुड़ी, रमेश अग्रवाल, दीपक चमड़िया, डॉ बजरंग टाक, सुनील अग्रवाल, सुरेन्द्र सिंह, अश्वनी मिड्ढा, डॉ राजेश धुरिया, सुरेन्द्र जोशी, करण लड्ढा, पार्थ भार्गव, राजेश बवेजा, शिशिर शर्मा सहित सभी वरिष्ठ साथियों ने टीम की जीत पर बधाई दी।