logo

ग्रामसभा चितावनपुर–मरगुपुर में सुरेंद्रनाथ पांडे की मजबूत दावेदारी

ग्रामसभा चितावनपुर–मरगुपुर से प्रधान पद के लिए सुरेंद्रनाथ पांडे ने ठोकी दावेदारी
सुल्तानपुर।

ग्रामसभा चितावनपुर (मरगुपुर) में आगामी ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज हो गई हैं। इसी क्रम में ग्रामसभा से प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेंद्रनाथ पांडे (काका) ने जनता के बीच अपने संकल्पों और विकास एजेंडे के साथ मजबूत दावेदारी प्रस्तुत की है।

सुरेंद्रनाथ पांडे पिछले लगभग 40 वर्षों से क्षेत्र में सामाजिक सेवा और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे हैं। जनता के सुख-दुःख में सहभागी रहना, हर समस्या को प्रशासन तक पहुँचाना और ईमानदारी से समाधान कराना उनकी पहचान रही है। इसी कारण वे ग्रामसभा में जनता की पहली पसंद माने जा रहे हैं।

अपने चुनावी संकल्प पत्र में उन्होंने कहा कि यदि जनता ने उन्हें सेवा का अवसर दिया तो ग्रामसभा में पक्की सड़क, नाली एवं जलनिकासी की समुचित व्यवस्था, शुद्ध पेयजल एवं नियमित बिजली आपूर्ति, हर गली में स्ट्रीट लाइट एवं सोलर लाइट, किसानों व मजदूरों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ, मनरेगा में समय से काम और भुगतान, महिलाओं को स्वावलंबन से जोड़ना, युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान, तथा बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों की हर संभव सहायता सुनिश्चित की जाएगी।

सुरेंद्रनाथ पांडे ने स्पष्ट कहा कि उनका उद्देश्य केवल पद प्राप्त करना नहीं, बल्कि प्रधान नहीं बल्कि जनता का सेवक बनकर काम करना है। उन्होंने जनता से अपील की कि एक अवसर सेवा का और एक वोट विकास का देकर ग्रामसभा को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने में सहयोग करें।
ग्रामसभा में उनके समर्थन में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों का उत्साह और समर्थन साफ दिखाई दे रहा है।

मीडिया प्रस्तुति:
सुमित पांडेय
सदस्य – ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
गोमती नगर, लखनऊ

14
793 views