■ बोकारो : लुटते - लुटते बचा तनिष्क ज्वैलरी शोरूम !
बोकारो के सेक्टर - 4 तनिष्क ज्वैलरी शोरूम में लूट का प्रयास हुआ असफल 7 की संख्या में हथियार बंध लुटेरे पूरी योजना के साथ आए थे लेकिन शोरूम का सिक्योरिटी अलार्म बजने से
उनकी योजना पर पानी फेर दिया। लुटेरे हुए सीसीटीवी में कैद, बोकारो पुलिस जुटी जांच पड़ताल में सभी बिंदुओं पर की जा रही है जांच।