logo

जमशेदपुर : विधायक सरयू राय ने मानगो फ्लाइओवर के नीचे पुराने नाले को तोड़ कर बन रहे नए नाले का किया निरीक्षण

विधायक सरयू राय ने मानगो फ्लाइओवर के नीचे पुराने नाले को तोड़ कर बन रहे नए नाले का किया निरीक्षण

जमशेदपुर (झारखंड)। विधायक सरयू राय ने मानगो फ्लाइओवर के नीचे पुराने नाले को तोड़ कर बन रहे नए नाले का निरीक्षण किया। मैंने संबंधित अभियंताओं से कहा कि नाले की चौड़ाई और गहराई और बढ़ाई जानी चाहिए ताकि देशबंधु लाइन जैसे इलाकों का पानी नाला से होते हुए नदी तक ला जाए।

अभियंताओं ने आश्वस्त किया है कि वे दो-तीन दिनों में आंकड़ों का अध्ययन कर नाले की चौड़ाई और गहराई को बढ़ाएंगे।

63
1869 views