logo

मेघदासजी महाराज की पुण्य स्मृति में गंगापुर में होगी विशाल दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता

गंगापुर, राजसमंद l भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर जिले के समस्त बैरवा समाज के संयुक्त तत्वावधान में विशाल दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन डेलाणा आश्रम (गंगापुर) की ओर से श्री श्री 1008 मेघदासजी महाराज की पुण्य स्मृति में 14 एवं 15 जनवरी 2026 को संपन्न होगा।

जानकारी देते हुए आयोजन समिति ने बताया कि यह प्रतियोगिता बैरवा समाज की खेल प्रतिभाओं को मंच देने, सामाजिक एकता को मजबूत करने एवं युवाओं में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का आयोजन दशहरा मैदान, मिल गेट के सामने, गंगापुर में किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत
14 जनवरी 2026 (बुधवार) प्रातः 10 बजे उद्घाटन समारोह होगा, जबकि उसी दिन दोपहर 2 बजे पर्ची कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
प्रतियोगिता का समापन 15 जनवरी 2026 (गुरुवार) सायं 4 बजे किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 14 जनवरी की रात्रि 8 बजे से सत्संग कार्यक्रम भी आयोजित होगा, जिसमें संत-महंतों एवं भजन कलाकारों की सहभागिता रहेगी। आयोजन के दौरान प्रतिदिन सुबह एवं शाम स्नेहभोज की व्यवस्था भी की गई है।

आयोजन समिति एवं श्री श्री 108 रामेश्वर दास साहेब (डेलाणा) ने बताया कि प्रथम विजेता टीम को 15000/- रुपये, दितिय टीम को 7000/- रुपये एवं तृतिय टीम को 2100/- रुपये पुरस्कार प्रदान किया जाएगा इस प्रतियोगिता में विभिन्न चारों जिलों से समाज की टीमें भाग लेंगी और विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

बैरवा सेवा संस्थान राजसमंद, राजस्थान (पंजीकृत) के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री श्री 108 रामेश्वर दास साहेब ने समाज के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं, युवाओं एवं खेल प्रेमियों, शिक्षाविद,राजकिय सेवा के अधिकारीगण कर्मचारीगणों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है।

16
748 views