logo

राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन

मेरठ। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मेरठ में एक जनपद स्तरीय एडवोकेसी मीटिंग संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। आईएमए सभागार में आयोजित कार्यशाला का विषय ‘सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक’ था।

इसका मुख्य उद्देश्य एचआईवी नेगेटिव लेकिन जोखिमग्रस्त व्यक्तियों को एक ही स्थान पर समग्र स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह कार्यशाला डा0 विपुल कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी और डा0 रविन्द्र कुमार गोयल एस.एस.के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुई।

मुख्य अतिथि डीएम डा. वीके सिंह रहे। उनके साथ सीएमओ अशोक कटारिया, जेडी डा. अशोक कुमार तालियान, एसीएमओ डा. गजेन्द्र सिंह, डा. विपुल कुमार और डा. रविन्द्र कुमार गोयल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डा. विभा नागर, मानसिक स्वास्थ्य अधिकारी ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।

0
0 views