logo

सरायकेला- खरसावां : मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने आदित्यपुर में नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का किया उद्घाटन

जमशेदपुर, सरायकेला- खरसावां (झारखंड)। मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और स्वास्थ मंत्री इरफान अंसारी ने नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आदित्यपुर, सरायकेला- खरसावां में MBBS प्रथम बैच के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल हुए। इस क्रम में उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा मेडिकल कॉलेज के पहले बैच का कोर्स स्टार्ट होने के साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में नया अध्याय प्रारंभ हो चुका है। मैं इस संस्थान के सभी सदस्यों का शुक्रिया अदा करता हूं। इन्होंने बड़े पैमाने पर आने वाली पीढ़ी को दिशा देने का कार्य शुरू किया है। यह सराहनीय पहल है। सभी स्टूडेंट्स को शिक्षा का बेहतर मार्ग प्राप्त होगा, इसका मुझे भरोसा है।

समय-समय पर आपके संस्थान के लोगों से मेरा संपर्क बना रहेगा ताकि स्वास्थ्य के क्षेत्र में और हम क्या कर सकते हैं इस पर कार्य किया जा सके। सरायकेला जैसे जिले में यह मेडिकल कॉलेज और यहां बच्चों का शिक्षा ग्रहण करना। एक ऐसे वातावरण का निर्माण करेगा, जिससे पढ़ाई का माहौल बनने में देर नहीं लगेगी।

कार्यक्रम में मौजूद थे सांसद जो जोबा माझी, विधायक सविता महतो, विधायक समीर मोहंती विधायक मंगल कालिंदी, विधायक सोमेश सोरेन।

37
1243 views