logo

KOTA: कथित वसूली कर रहे दो फर्जी पत्रकार मयूर सोनी और श्याम शर्मा को धक्के देकर कार्यक्रम से बाहर निकाला

कोटा। हाड़ौती ट्रैवल मार्ट के समापन कार्यक्रम के दौरान 4 जनवरी को सिटी पार्क में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब दो युवक मीडिया कि आड़ लेकर कार्यक्रम स्थल में घुस आए और प्रदर्शनी लगाए व्यापारियों से जबरन विज्ञापन की मांग करने लगे। स्वयं को पत्रकार बताने वाले इन युवकों के नाम मयूर सोनी और श्याम शर्मा बताए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक कार्यक्रम में घूम-घूमकर व्यापारियों पर दबाव बना रहे थे। यह पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद एक वरिष्ठ पत्रकार ने देखा और उन्हें ऐसा न करने के लिए टोका, लेकिन इसके बाद दोनों युवक उस वरिष्ठ पत्रकार से ही बहस और बदतमीजी पर उतर आए।

वरिष्ठ पत्रकार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उक्त दोनों युवक पूर्व में भी इसी तरह दबाव बनाकर उनसे एक लाख रुपये नकद हड़प चुके हैं और यह उनकी पुरानी कार्यप्रणाली रही है। वरिष्ठ पत्रकार का कहना है कि ये लोग खुद को पत्रकार या प्रभावशाली बताकर लोगों को भ्रमित करते हैं और आर्थिक लाभ लेने का प्रयास करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर होटल फेडरेशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों कथित पत्रकारों से उनकी पहचान तथा यह जानकारी मांगी कि वे किस मीडिया संस्थान से जुड़े हैं, लेकिन दोनों इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। पहचान की पुष्टि न हो पाने पर होटल फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की गरिमा बनाए रखने के लिए दोनों युवकों को सिटी पार्क परिसर से बाहर निकाल दिया।

बताया जा रहा है कि मयूर सोनी और श्याम शर्मा के खिलाफ पूर्व में भी झूठी व भ्रामक खबरें फैलाने, सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार करने और दबाव बनाकर पैसे वसूलने को लेकर अन्य लोगों द्वारा शिकायतें दी जा चुकी हैं, जिनकी जांच विभिन्न स्तरों पर चल रही है। कुछ वरिष्ठ पत्रकारों के विरुद्ध भी सोशल मीडिया पर झूठे आरोप और भ्रामक पोस्ट डालने की बातें सामने आई हैं। घटना के बाद कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों, होटल फेडरेशन के सदस्यों और पत्रकारों ने इस तरह की गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि भविष्य में ऐसे तत्वों को किसी भी सार्वजनिक, सामाजिक या व्यावसायिक कार्यक्रम में प्रवेश न दिया जाए तथा मीडिया और आयोजक संस्थाएं ऐसे लोगों से सतर्क रहें।

24
2017 views