
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 4 जनवरी को वॉलीबॉल खेल का महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल म
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 4 जनवरी को वॉलीबॉल खेल का महाकुंभ का आयोजन होने वाला है। 4 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। वाराणसी के सिगरा में स्थित डॉक्टर संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने वाले इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्टेडियम में मौजूद रहेंगे।
पीएम मोदी के द्वारा प्रतियोगिता का शुभारंभ किए जाने के बाद मुख्यमंत्री सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे और खेल को बढ़ावा देने के लिए बीजेपी सरकार के कार्यों को लेकर संबोधित करेंगे। वाराणसी में होने वाले इस आयोजन को लेकर तैयारियां पूरी हो गई है। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन के साथ वाराणसी नगर निगम इस आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई है।
पूर्वांचल में पहली बार हो रहा वॉलीबॉल नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन
वाराणसी के संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले 72 वें नेशनल सीनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल के लिए बेहद ही खास है। उत्तर प्रदेश में दूसरी बार और पूर्वांचल के वाराणसी में पहली बार इस प्रतियोगिता को आयोजित किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 4 जनवरी से 11 जनवरी तक होगा जिसमें उद्घाटन के बाद राज्यपाल सहित कई केंद्रीय मंत्री के साथ केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल होने। प्रतियोगिता में देश के सभी राज्यों की टीम शामिल हो रही है। अधिकारियों के अनुसार प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों से पुरुष की 30 टीम और महिलाओं की 28 टीम सहित कुल 58 टीम शामिल हो रही है। टीम में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ करीब 1200 खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे है।
वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने इस आयोजन को बनारस और पूर्वांचल के लिए ऐतिहासिक और गौरव वाला बताया है। उन्होंने कहा कि पहली बार वाराणसी में हो रहे इस आयोजन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने रुचि ली है। खिलाड़ियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए सभी जिम्मेदार अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली है।
अधिकारियों ने आयोजन से पहले लिया तैयारियों का निरीक्षण, स्टेडियम में बनाया गया भव्य पंडाल, खिलाड़ियों में दिखा उत्साह…
4 जनवरी से 11 जनवरी तक चलने वाले वॉलीबॉल प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है। दिल्ली सहित कई प्रदेश के खिलाड़ी वाराणसी पहुंच चुके है। दिल्ली महिला टीम की खिलाड़ियों ने व्यवस्थाओं को लेकर काफी प्रसन्न है। टीम की कप्तान कोहना गोयल ने कहा कि बनारस जैसी जगह पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता इतने बड़े स्तर पर हो रहा है यह काफी सुखद है। रेलवे स्टेशन पर खिलाड़ियों के आने से लेकर उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था से खिलाड़ी काफी संतुष्ट है। वही उत्तर प्रदेश के वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रदेश में लंबे समय के बाद होने वाले इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साहित है।
उत्तर प्रदेश बॉलीबॉल खिलाड़ियों ने बताया कि वाराणसी से यह प्रतियोगिता वर्ष 1984 में कानपुर में आयोजित हुआ और उसके बाद अब हो रहा है। वॉलीबॉल प्रतियोगिता के लिए सरकार इतनी फैसेलिटी देगी उन्हें उम्मीद नहीं थी, लेकिन बीते कुछ वर्षों में खेलो को लेकर जिस प्रकार से सरकार ने रुचि दिखाई है वह खिलाड़ियों के भविष्य के लिए काफी सुखद है।