logo

रांची : खेल विभाग ने 53 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

खेल विभाग ने 53 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया

रांची (झारखंड)। झारखंड खेल प्राधिकरण के कला, संस्कृति, खेल एवं युवा कार्य विभाग ने विभिन्न जिलों में स्थापित उत्कृष्टता केंद्रों (सेंटर आफ एक्सेलेंस) के लिए 53 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है।

यह भर्ती खेल प्रशिक्षण के लिए आवश्यक विभिन्न तकनीकी, कोचिंग एवं सहायक पदों हेड कोच (आठ), कोच( नौ), सहायक कोच (पांच) (एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, फुटबॉल, हॉकी एवं कुश्ती के लिए), फिजियोथेरेपिस्ट (सात), न्यूट्रिशनिस्ट (चार), मसाजर (नौ) तथा वार्डन (11) के लिए निकाली गई है।

इन पदों की योजना इस प्रकार की गई है कि प्रत्येक उत्कृष्टता केंद्र में योग्य एवं प्रशिक्षित मानव बल की उपलब्धता सुनिश्चित हो, जिससे खिलाड़ी विकास, चोट निवारण, रिकवरी, पोषण प्रबंधन तथा अनुशासित आवासीय देखभाल के लिए अनुकूल वातावरण सृजित किया जा सके।

44
1804 views