logo

नववर्ष 2026 : नए संकल्प, नई ऊर्जा और मजबूत परिवारों का संदेश

नववर्ष के शुभ अवसर पर इंडिया मीडिया संगठन के कोटा जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार रवि समरिया ने समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि नववर्ष जीवन में नई उम्मीदों, सकारात्मक सोच और नए संकल्पों के साथ आगे बढ़ने का अवसर देता है। यह समय है बीते अनुभवों से सीख लेकर भविष्य को बेहतर दिशा देने का। रविशंकर सामरिया ने कहा कि एक सशक्त समाज की नींव मजबूत परिवारों से ही रखी जाती है। नववर्ष पर हमें पारिवारिक मूल्यों, आपसी सौहार्द और सामाजिक जिम्मेदारियों को और अधिक सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कामना की कि नया वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, स्वास्थ्य, समृद्धि और सफलता लेकर आए तथा देश और समाज प्रगति के नए आयाम स्थापित करे।

2
460 views