logo

जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को दी नव वर्ष की शुभकामना व बधाई



जनपद सोनभद्र जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने जनपदवासियों को ‘‘ नव वर्ष-2026 ‘‘ की बधाई व शुभकामना दी है। जिलाधिकारी ने नये साल की शुभकामना में कहा है कि जनपदवासी जिले में अमन-चैन कायम रखने में सहयोग करते हुए जिले के चौमुखी विकास के भी भागीदार बनते हुए पुनीत कार्यों के हकदार बनें। जिलाधिकारी ने कहा है कि सोनभद्र जनपद में गरीबों, आदिवासियों, पिछड़ों के साथ ही भौगोलिक दृष्टि से विषम क्षेत्रों के विकास की जो असीम संभावनाएं है, जिसमें जन कल्याणकारी व विकास परक तथा लाभार्थी परक योजनाओं से अच्छादित करने का कार्य किया जायेगा और सरकार द्वारा संचालित विकास परक योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के साथ ही निर्माणाधीन परियोजनाओं को पूर्ण करने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नये साल का जश्न व उत्सव आपसी भाई-चारे व मेल-जोल के साथ मनाये।

9
1333 views