logo

जमशेदपुर : शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची की मैपिंग में सुधार करने के लिए बेहतर आपसी समन्वय आवश्यक - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया की समीक्षा बैठक

शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची की मैपिंग में सुधार करने के लिए बेहतर आपसी समन्वय आवश्यक - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में मतदाता सूची की मैपिंग प्रक्रिया को सुचारू एवं प्रभावी बनाने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। उन्होने कहा जिला अंतर्गत छः विधानसभा क्षेत्रों के शहरी क्षेत्र में मतदाता सूची की मैपिंग में सुधार करने के लिए बेहतर आपसी समन्वय आवश्यक है। उन्होने बीएलओ सुपरवाइजर एवं बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ प्री-एसआइआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के कार्यों में लगे सभी लोगों को अगले एक साप्ताह में फोकस हो कर काम करने का निदेश दिया।

विशेष तौर पर शहरी क्षेत्रों में क्षेत्रीय पदाधिकारियों को बेहतर रणनिति के साथ फिल्ड विजिट करने के साथ साथ आंकड़ा का अपडेट करने पर बल दिया।

कम मैपिंग वाले क्षेत्रों में पब्लिक आउटरीच प्रोग्राम के जरिए सीधे मतदाताओं से जुड़ने एवं मैपिंग के कार्य को गति देने को कहा।बीएलओ एवं निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को प्रोत्साहित करने एवं नियमित समीक्षा करने का निदेश दिया। इसके अलावे अनुपस्थित मतदाताओं तथा ब्लैक एण्ड वाईट फोटो अथवा अस्पष्ट फोटोग्राफ की पहचान कर उसको अपडेट करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के सुदृढ़ीकरण के लिए अधिक से अधिक मैपिंग करने से मतदाताओं को मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के दौरान आसानी होगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की सुगमता के लिए सटीक मैपिंग एक मात्र विकल्प है। खासकर शहरी क्षेत्र में मैपिंग का काम के लिए विशेष रणनिति बनाकर यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी पात्र मतदाता छूटने न पाए और उनकी पहचान पूरी तरह सत्यापित हो इसे लक्ष्य बनाकर कार्य करना चाहिए।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने पूर्वी सिंहभूम जिला के 47-जुगसलाई (अ.जा.), 48-जमशेदपुर पूर्व तथा 49-जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र के सभी निर्वाचकों से अपील किया कि वर्तमान निर्वाचक नामावली में अपना नाम SIR 2003 में सर्च करके अपने सम्बन्धित बूथ के BLO को (BLO की सूचि https://voters.eci.gov.in पर जाकर Book a call with BLO पर उपलब्ध है) दूरभाष पर उपलब्ध कराए। झारखण्ड राज्य के लिए https://ceo.jharkhand.gov.in पद पर सर्च कर सकते है तथा यदि 2003 SIR में झारखण्ड राज्य के बाहर नाम है, तो https://voters.eci.gov.in पर सर्च कर अपना विवरणी प्राप्त कर सकते हैं।

सर्च में दिक्कत आने पर Toll Free No- 1950/7992311534/ 7004922797 पर Call करके भी सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। सभी निर्वाचकों से अनुरोध है कि दिनांक 04.01.2026 तक 2003 SIR की विवरणी उपलब्ध करायें तथा स्वच्छ एवं त्रुटिरहित निर्वाचक नामावली निर्माण में सहभागिता बनें।

इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम जिला के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी ऑफलाइन तथा वर्चुवल माध्यम से उपस्थित थे।

34
1427 views