logo

कभी नाविक और यात्रियों के बीच किराये को लेकर तो कभी यात्रियों को अपने नाव में बैठाने को लेकर आपस में ही भिड़ जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को दो नाविक किराये

राजघाट पुल पर मरम्मत कार्य चल रहा है। ऐसे में पुल से वाहनों का आना- जाना बंद है। ऐसे में नावों का मनमाना किराया वसूला जा रहा है। Varanasi News: राजघाट पुल की मरम्मत के बीच नावों का वसूल रहे मनमाना किराया, नियमों को ताक पर रख कर रहे हैं सफरनाविक बिना लाइफ जैकेट पहने यात्रियों को गंगा पार करा रहे हैं। न ही यात्री नियमों का पालन कर रहे हैं। जल पुलिस प्रभारी एसआर गौतम ने बताया कि यात्रियों को किराया तय कर नावों पर बैठना चाहिए। जो भी नाविक बिना लाइफ जैकेट पहने यात्रियों को बैठाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगाकभी नाविक और यात्रियों के बीच किराये को लेकर तो कभी यात्रियों को अपने नाव में बैठाने को लेकर आपस में ही भिड़ जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को दो नाविक किराये को लेकर यात्रियों से भिड़ गए। नौबत हाथापाई तक की आ गई। किसी तरह बीच बचाव कर स्थानीय लोगों ने माहौल को शांत किया। मालवीय पुल पर आवागमन बंद होने से 10 हजार लोगों को समस्या हो रही है।

पैदल आवागमन शुरू है, लेकिन लोगों की मांग है कि पुल की मरम्मत तक गंगा में नावों से यातायात शुरू किया जाए। ऐसे में निजी नावों के संचालक दो दिन से नावों का संचालन कर कमाई कर रहे हैं। नमो घाट से नावों में यात्रियों को गंगा पार कराने के दौरान सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है।

0
35 views