गंगानगर में चाऊमीन खाते युवक पर जानलेवा हमला, धारदार हथियार से काटा—थाने से नहीं मिली सुनवाई, पीड़ित पहुंचा SSP दरबार
मेरठ। थाना गंगानगर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। घर के पास ही चाऊमीन के ठेले पर खड़े होकर चाऊमीन खा रहे एक युवक पर अचानक दो हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद उसने गंगानगर थाना पुलिस को शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
थाने से निराश होकर पीड़ित न्याय की आस में सीधे SSP कार्यालय पहुंचा और अधिकारियों से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पीड़ित ने बताया कि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और उसे लगातार जान का खतरा बना हुआ है।
पूरा मामला मेरठ के थाना गंगानगर क्षेत्र का है, जहां अब यह देखना अहम होगा कि SSP कार्यालय तक पहुंचा यह मामला पीड़ित को न्याय दिला पाता है या नहीं।