logo

वीर बाल दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन।

खरखौदा/सोनीपत/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

खरखौदा के गाँव थाना कलां के ब्रह्मशक्ति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुक्रवार को वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. पूर्णचंद शर्मा ने अध्यक्षता की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रामफल चहल उपस्थित रहे।

कवि सम्मेलन में कविगणों ने अपनी प्रभावशाली रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। कवि कृष्ण गोपाल सोलंकी, दिनेश शर्मा ‘दिनेश’, विनीत पांडेय, और चरनजीत चरण ने अपनी रचनाओं के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रस्तुत किया, जैसे कि संघर्ष, आत्मबल, राष्ट्रप्रेम, और मानवीय मूल्यों को।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने कहा कि ऐसे साहित्यिक आयोजन नई पीढ़ी में देशभक्ति, संस्कार और हिंदी साहित्य के प्रति रुचि जागृत करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। विद्यालय के चेयरमैन ओ. पी. रंगा एवं प्राचार्य रामबीर सिंह 'राम' ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। इस अवसर पर शम्भू दयाल स्कूल खांडा के डायरेक्टर सत्यदेव पाराशर, कल्पना चावला विद्या पीठ के डायरेक्टर धर्मराज खत्री, शब्दश्री प्रकाशन के प्रॉपराइटर विपेंद्रपाल सिंह, और अन्य साहित्य एवं संस्कृति प्रेमी उपस्थित रहे।

184
4735 views