logo

■ बोकारो : ट्रेन के जनरल कोच में मिला शराब की बोतलों से भरा एक लावारिस ट्रॉली बैग l

बोकारो: ऑपरेशन सतर्क के तहत बोकारो रेलवे स्टेशन के रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रेन कोसी सुपर एक्सप्रेस से लावारिस हालत में अंग्रेजी शराब की खेप बरामद की। हालांकि, इस मामले में किसी आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। आरपीएफ पोस्ट बोकारो की टीम ने ट्रेन में जांच के दौरान जनरल कोच में एक ट्रॉली बैग संदिग्ध अवस्था में पाया गया। यात्रियों से पूछताछ के बाद भी किसी ने बैग पर दावा नहीं किया। ट्रेन से उतारकर जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 375 एमएल की कुल 30 बोतलें अंग्रेजी शराब मिलीं। बरामद शराब में रॉयल चैलेंज की 16, रॉयल स्टैग की 10, ब्लेंडर्स प्राइड की दो और स्टर्लिंग रिजर्व की दो बोतलें शामिल हैं। जब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 12,640 रुपये बताई गई है। एएसआई डी.के. द्विवेदी ने शराब को जब्त कर आरपीएफ पोस्ट बीकेएससी लाया। आरपीएफ के अनुसार, बरामद शराब को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 25 दिसंबर को उत्पाद विभाग को सौंपा जाएगा।

6
617 views