
☆ बोकारो : पटना खटाल के अमन यादव को पुलिस ने भेजा जेल l
■ बोकारो पुलिस ने पटना खटाल के निवासी और करीबन आधा दर्जन आपराधिक मामलों के अभियुक्त अमन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बोकारो स्टील सिटी के #DSP आलोक रंजन ने बताया कि अमन यादव पर बोकारो स्टील सिटी थाना में 04 तो सेक्टर - 12 थाना में 02 अपराधिक मामला दर्ज है। अमन की यह गिरफ्तारी 12 जुलाई 2025 के अपराधिक कांड के तहत की गई है। सेक्टर - 12 B के निवासी केदार यादव के पुत्र सुरेंद्र यादव ने शिकायत की थी कि उनके साथ अमन यादव, सिकंदर यादव, शुभम् तिवारी, अनिकेत तिवारी, रामकुमार आदि ने सेक्टर -12 में मारपीट की है। घायल स्थिति में जब वह इलाज के लिए #SadarHospital आया तो फिर इन लोगों ने यहां भी पहुंच कर मारपीट की। पटना खटाल के निवासी लाल बाबू राय के इस 25 वर्षीय पुत्र अमन और अन्य के खिलाफ #City थाना में 14 जुलाई 25 को कांड संख्या - 149/ 25 सुरेंद्र ने दर्ज करवाया। इसी मामले में 23 दिसंबर को पुलिस ने अमन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। डीएसपी आलोक रंजन के अनुसार सिटी थाना में ही इसके ऊपर 159/ 25 और 160/ 25 अपराधिक कांड भी दर्ज है। यह दोनों घटना 30 जुलाई 2025 को ही घटित हुई थी। इसके अतिरिक्त वर्ष 2024 में भी सिटी थाना में एक और सेक्टर - 12 थाना में 02 #अपराधिक मामले इस पर दर्ज हैं। इन सभी मामलों में यह वांछित था। अब इन सारे मामलों में #Court में सुनवाई होगी।