logo

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर ‘मेरठ बंद’ रहा सफल बेगम पुल पर वकीलों ने जाम लगाकर मानव श्रृंखला बनाई

मेरठ। हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को पश्चिम यूपी के जनपदों में बंद रखा गया है। मेरठ में इस बंद के लिए विभिन्न व्यापार संघ निजी स्कूल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन पेट्रोल पंप यूनियन समेत 1200 संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। उसी का असर रहा की बुधवार सुबह से ही बाजार बंद रहे। इस दौरान पुलिस पुलिस अलर्ट है।

अधिवक्ताओं की आठ टीमें सुबह से ही शहर में निकल पड़ी लेकिन इक्का-दुक्का दुकानों को छोड़कर सब कुछ अपने आप ही बंद रहा। मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय शर्मा व महामंत्री राजेन्द्र राणा के नेतृत्व में वकीलों ने कचहरी गेट पर धरना भी दिया।

0
350 views