सेंट्रल मार्केट में छाया रहा सन्नाटा
मेरठ। वेस्ट यूपी में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को हुए बड़े आंदोलन का असर सेंट्रल मार्केट में साफ दिखाई दिया। सुबह से ही बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। दुकानों के शटरों पर ताले लटके रहे, जिससे सेंट्रल मार्केट पूरी तरह बंद रहा।
सुबह से दोपहर तक बाजार की रौनक गायब रही। हर वर्ग के व्यापारियों और आम लोगों ने एकजुट होकर हाई कोर्ट बेंच की मांग का समर्थन किया और बाजार बंद रखकर आंदोलन को मजबूती दी।