जमशेदपुर : युवा कांग्रेस ने किया लौह पुरुष सरदार पटेल को कोटि-कोटि नमन
युवा कांग्रेस ने किया लौह पुरुष सरदार पटेल को कोटि-कोटि नमन
जमशेदपुर (झारखंड)। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव राकेश साहू के नेतृत्व में बिरसानगर स्थित देश की एकता एवं अखंडता के सूत्रधार लौह पुरुष सरदार पटेल के पुण्यतिथि पर उनके तस्वीर पर पुष्प चढाकर उन्हें श्रद्धांजलि एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन किया गया।
इस अवसर पर राकेश साहू ने कहा कि देश उन्हें राष्ट्र की एकता और अखंडता के सूत्रधार, भारत के पहले गृह मंत्री और आधुनिक भारत के शिल्पकार के रूप में नमन करता है, जिन्होंने अपनी दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प से 565 रियासतों को एकीकृत कर एक मजबूत, अखंड भारत की नींव रखी, और स्टील फ्रेम का निर्माण कर देश को एक शक्तिशाली प्रशासनिक ढांचा दिया, जो आज भी हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है।
मौके पर मुख्य रूप से सीमा साहू, महिला कांग्रेस नेत्री संध्या दास, रूपा कुमारी, नेहा कुमारी, रेनू गुप्ता, विवेक कुमार, मंतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे।