
जमशेदपुर : उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी
किसानों से की सरकारी केंद्रों पर ही धान विक्रय की अपील
जमशेदपुर (झारखंड)। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा जिले में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर किसानों को जागरूक करने हेतु विशेष धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार 15 दिसंबर से धान खरीद की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है, ऐसे में किसान किसी भी प्रकार के बिचौलियों के झांसे में न आएं और सरकारी धान अधिप्राप्ति केंद्रों में ही उचित समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करें।
गौरतलब है कि वर्ष 2025-26 में सरकार द्वारा 2,450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद की जा रही है। जिले में इस वर्ष 6 लाख क्विंटल धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत कुल 54 धान अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनके माध्यम से किसानों से धान की खरीद की जाएगी। साथ ही धान के प्रसंस्करण एवं भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 20 राइस मिलरों को टैग किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि जागरूकता रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर किसानों को धान अधिप्राप्ति से जुड़ी समस्त जानकारी दी जाएगी, जिसमें पंजीकरण प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, भुगतान प्रक्रिया एवं समयसीमा से संबंधित जानकारी शामिल है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकारी केंद्रों पर धान विक्रय करने से किसानों को पारदर्शी प्रक्रिया के तहत उचित मूल्य प्राप्त होगा तथा भुगतान भी सीधे उनके बैंक खातों में किया जाएगा। उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित प्रखंड या जिला स्तर के पदाधिकारियों से संपर्क करें।