logo

विकास रथ यात्रा: ऊर्जा मंत्री नागर आज कनवास क्षेत्र में, 6 करोड़ से अधिक के कार्यों का करेंगे शिलान्यास

कोटा/कनवास, 14 दिसम्बर। सांगोद विधानसभा क्षेत्र में चल रही विकास रथ यात्रा सोमवार को लोढाहेड़ा, टोल्या, टोस्या, सलोनिया , कलमंडी, मामौर, केशौली, बाछीहेड़ा, हिंगोनिया पहुंचेगी। जिसमें ऊर्जा मंत्री एवं स्थानीय विधायक हीरालाल नागर मौजूद रहेंगे। विकास रथ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंचेगा। जिस पर दो वर्ष के विकास कार्यों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दौरान 6 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों का शिलान्यास भी किया जाएगा।

ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर लोढ़ाहेडा से कुंकड़ाखेड़ी हनुमान मंदिर तक 3 करोड़ की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक सड़क तथा ग्राम बाछीहेडा से गुंजारा तक 2.55 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मिसिंग लिंक सड़क का शिलान्यास करेंगे। इसके आलावा ग्राम सेवा सहकारी समिति गंगापुर में सहकारी भंडार गोदाम, सलोनिया से केशोली तक तथा बाछीहेडा से सामरिया तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया जाएगा।

6
1806 views