
*सामाजिक दायित्व जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह मैं विशेष आर्थिक एवं सामग्री सहायता-We Are Foundation*
बीकानेर।
We Are Foundation द्वारा सामाजिक जिम्मेदारी के तहत आज जरूरतमंद परिवार की बेटी के विवाह हेतु विशेष आर्थिक एवं सामग्री आधारित सहायता प्रदान की गई। फाउंडेशन की ओर से विवाह में सहयोग के रूप में 15 साड़ियाँ, 4 पेंट शर्ट, सोने की लॉन्ग, बिछिया आर्टिफिशियल सेट, चूड़ा, कंबल, स्वेटर , चप्पल सैंडल, चादरें, कैश लिफाफा ,बर्तन, प्रेस, गर्म केतली . हैनड बलेडर , लहंगा पर्स,गिफ्ट तथा अन्य आवश्यक गृह-उपयोगी सामग्री प्रदान की गई।
संस्था की फ़ाउंडर, डायरेक्टर एवं चेयरपर्सन अर्चना सक्सेना ने इस अवसर पर कहा कि “कन्या के विवाह में सहयोग देना केवल एक सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना का सर्वोच्च स्वरूप है। कन्यादान को हिंदू संस्कृति में महादान कहा गया है, क्योंकि यह सिर्फ एक कन्या का विवाह ही नहीं, बल्कि दो परिवारों को जोड़ने, एक नई जीवन यात्रा को संवारने और समाज में प्रेम व सद्भाव का संदेश फैलाने का पवित्र कार्य है। जिस परिवार की बेटी का विवाह हो रहा है, उसकी खुशियों में सहभागी बनना अत्यंत पुण्य का कार्य है।”इस सेवा कार्य में संस्था की को डायरेक्ट अलका पारीक सहित प्रदीप तंवर, कविता तंवर, प्रेम सेवग, राखी रावत, मोहिनी शर्मा,चंदा सुराणा, संगीता तंवर, अंजू जी ,ललिता कालरा लक्ष्मी पंवार, मनशा
आदि ने विशेष रूप से सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने नवविवाहिता के सुखद भविष्य की मंगलकामनाएँ करते हुए कहा कि We Are Foundation आगे भी इसी प्रकार जरूरतमंद परिवारों के साथ खड़ा होकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सतत प्रयास करता रहेगा।