logo

हाईकोर्ट बेंच के महत्त्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा

मेरठ। सिटीजन वॉइस की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आज दिनांक 6 दिसम्बर 2025 को अन्नपूर्णा मंदिर के मीटिंग हॉल में अपराह्न 3 बजे से किया गया।

बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और विशेषकर मेरठ से जुड़े हाईकोर्ट बेंच के महत्त्वपूर्ण विषय पर विस्तृत चर्चा हुई और मेरठ बार एसोसिएशन के द्वारा इस सन्दर्भ में किए जा रहे आन्दोलन के पक्ष में एक समर्थन पत्र बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा और कोषाध्यक्ष अमित शर्मा को सौंपा गया।

इस अवसर पर सिटीजन वॉइस के अध्यक्ष प्रशान्त कौशिक ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग काफी लम्बे समय से लगातार की जाती रही है और इसके सन्दर्भ में अधिवक्ताओं के द्वारा आयोजित आन्दोलनों में सामाजिक लोगों और नागरिकों ने अपनी सहभागिता भी लगातार सुनिश्चित की है।

वर्तमान में भी मेरठ बार एसोसिएशन के द्वारा हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन किए जा रहे है। सिटीजन वॉइस की तरफ से सिटीजन वॉइस के सभी सदस्यों का मेरठ बार एसोसिएशन को इस पत्र के माध्यम से पूर्ण समर्थन दिया जाता है और अधिवक्ताओं की आवाज के साथ हम सभी भी अपनी आवाज को मिलाते हुए हाईकोर्ट बेंच की मांग का समर्थन करते हैं।

इस अवसर पर मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल ने व्यापारियों से अपील की कि हाईकोर्ट बेंच के समर्थन में किए जा रहे मूवमेंट को सभी व्यापारी अपना समर्थन दें और आगामी 17 दिसम्बर को अपने प्रतिष्ठान बंद कर अधिवक्ताओं के साथ हाईकोर्ट बेंच की मांग को मजबूत करने का काम करें।

वरिष्ठ पत्रकार रवि बिश्नोई ने कहा कि हाईकोर्ट बेंच का आंदोलन केवल एक आंदोलन नहीं है, बल्कि यह इस पूरे क्षेत्र की आवश्यकता है, इसलिए सरकार को इस पर बिना किसी विलम्ब के हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की घोषणा करनी चाहिए। युवा ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अश्वनी कौशिक ने कहा कि सस्ता, सुलभ न्याय देने का सिद्धांत तभी साकार होगा जब यहां पर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की जाए।

वरिष्ठ अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि यह मांग अनेक वर्षों से लगातार की जाती रही है और अब समय आ गया है कि सरकार इस पर तत्काल ध्यान दें। वरिष्ठ पत्रकार जगमोहन शाकाल ने कहा कि इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदलना होगा तभी सरकार दबाव में आएगी और हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो पाएगी।

शिक्षाविद् डॉ. कर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आम आदमी की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित की जाए, सभी स्कूलों को इस अभियान से जोड़ने की आवश्यकता है। शिक्षाविद् डॉ. कंवलजीत सिंह ने कहा कि टीचर्स की भूमिका इस आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण हो सकती है, क्योंकि शिक्षक की बात को समाज में सम्मान से सुना जाता है।

इस अवसर पर मेरठ बार एसोसिएशन के महामंत्री राजेंद्र सिंह राणा ने सिटीजन वॉइस के सदस्यों के द्वारा दिए गए समर्थन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से हाईकोर्ट बेंच की मुहिम लगातार मजबूत हो रही है और जिस तरह से आम आदमी का उत्साह और समर्थन इस आंदोलन को मिल रहा है, उससे यह प्रतीत होता है कि हाईकोर्ट बेंच का यह आंदोलन जल्दी ही सफल होने वाला है।

मेरठ बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि सिटीजन वॉइस के सदस्यों ने जिस तरह से इस आंदोलन को समर्थन दिया है, उससे यह साबित होता है कि अब नागरिक समाज भी इस आंदोलन के समर्थन में मजबूती से सामने आ रहा है और यही सबसे महत्वपूर्ण विषय है। सिटीजन वॉइस के सदस्यों के द्वारा दिए गए समर्थन पत्र को प्राप्त करने पर राजेंद्र सिंह राणा, अमित शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, संजय कुमार, मनोज गुप्ता अधिवक्ताओं ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रशान्त कौशिक, ब्रजभूषण गुप्ता, डॉ. प्रेम कुमार शर्मा, पुनीत शर्मा, डॉ. गलेन्द्र शर्मा, गिरिश भारद्वाज, उमाशंकर खटीक, कुलदीप सिंह, आनन्द भारद्वाज, सुनील कुमार शर्मा इंजिनियर, रवि बिश्नोई, पंडित अश्वनी कौशिक, जगमोहन शाकाल, जीतू सिंह नागपाल भी उपस्थित रहे।

0
0 views