logo

हर्ष फायरिंग मामले में जैवलिन थ्रोअर अन्नू व उसके पति पर मुकदमा दर्ज

मेरठ। इंटरनेशनल जैवलिन थ्रोअर अर्जुन अवार्डी अन्नू रानी और उसके पति किक बाक्सर साहिल भारद्वाज के खिलाफ पुलिस ने हर्ष फायरिंग का मुकदमा दर्ज किया गया है। शादी समारोह में दोनों ने ही मस्कट बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी।

साथ ही साहिल ने अन्नू रानी के ऊपर नोटों की गाड़ी भी उड़ाई थी। सरधना एरिया के एक मंडप में अन्नू-साहिल ने राइफल से दो हवाई फायर भी किए। फिर दोनों ने एक-दूसरे के गले में वरमाला डाली।

वरमाला के तुरंत बाद साहिल ने 10-10 के नोटों की दो गड्डियां अन्नू के ऊपर से उछाल दी। जयमाला के बाद दोनों ने सात फेरे लिए और विवाह की रस्में पूरी कीं।

1
34 views