
यातायात माह के तहत स्कूली बच्चों को सडक सुरक्षा की शपथ दिलाई
मेरठ। एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत लगातार जागरूकता के क्रम में बुधवार को डीएमए स्कूल मोदीपुरम में सड़क सुरक्षा साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चीफ ट्रैफिक इंस्ट्रक्टर सुनील कुमार शर्मा नैशनल डिप्टी सेक्रेटरी मिशिका सोसायटी ने बच्चों को सम्बोधित किया।
इस दौरान सभी सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए नाबालिग द्वारा वाहन चलाने पर जुर्माना और पेरेंट्स को सजा, नेक आदमी (राहवीर योजना) और सड़क दुघर्टना पर अंकुश हेतु पांच ई का सिद्धांत बताकर सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई।
उपनिरीक्षक यातायात महेश चंद्र ने एन्फोर्समेंट पर प्रकाश डाला। रास्ता दीजिए (गिव वे) सड़क संकेत को हैड कांस्टेबल सुमित कुमार ने समझाया तथा कांस्टेबल लखपत यादव ने हाथ के इशारे बताए और पैम्फलेट आदि वितरित कर इनका महत्व बताया।
प्रिंसिपल सुश्री डा0 रितु दिवान ने सुनील कुमार शर्मा को पौधा और महेश चंद्र सुमित कुमार और लखपत यादव को स्मृति चिन्ह भेंट किया। स्कूल की कोर्डिनेटर सुश्री शशि ढाका का कार्यक्रम की सफलता में सहयोग रहा।