logo

फौजी की पत्नी ने पंडित योगेश शर्मा जी के साथ आप शब्दों का प्रयोग किया

रिपोर्टर सुमित कुमार उपाध्याय
अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा के पदाधिकारी पहुंचे हापुड़ नगर कोतवाली

अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन के पदाधिकारीगण आज नगर कोतवाली हापुड़ पहुंचे। जहां संगठन ने पीड़ित परिवार के लिए न्याय के लिए आवाज उठाई। संगठन के सदस्य पंडित योगेश शर्मा देवलोक कालोनी हापुड़ में रहते हैं। और इनके घर के सामने एक दबंग किस्म के पूर्व फौजी का पड़ोसी है। वह इनके घर के बाहर अपनी गाड़ी इनके घर के सामने इस प्रकार से खड़ी करता है कि पंडित योगेश शर्मा को अपने घर से मोटरसाइकिल भी निकालने में दिक्कत होती है। इसके साथ ही अपने घर की छत से पड़ोसी दबंग फौजी पति पत्नी अपने घर की छत से अपशब्दों भरी भाषा प्रयोग करते है । इतने दबंग है कि 2020 से पीड़ित पर कई फर्जी मुकदमे दर्ज करा चुके हैं। यह अपने आपको आर एस एस और भाजपा का करीबी बताते हुए रोब झाड़ता है। स्थिति इतना भयंकर बना दी है कि पीड़ित जहर खाने और आत्मदाह तक पहुंच गई है। संगठन पीड़ित परिवार के साथ थानाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट से मिला और पीड़ित परिवार की विवशता पीड़ा सामने रखी। पूरी बात को ध्यानपूर्वक सुना और हल्का इंचार्ज को बुलाया, उनसे पूर्व की स्थिति समझी, जिसमें पाया गया कि पीड़ित पर दबंग पड़ोसी ने पूर्व में दाखिल मुकदमे भी फर्जी थे लेकिन मामला कोर्ट में है। फिर थानाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह बिष्ट ने दबंग फौजी पड़ोसी पति पत्नी को बुलवाया । और उनके पक्ष को सुना । इसके बाद उनको गाड़ी कहीं और पार्क करने का आदेश दिया ।
इस मौके पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित बिजेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित दिनेश शर्मा, परशुराम सेना के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित जुगल किशोर शर्मा, अखिल भारतीय ब्राह्मण महा सभा रा संगठन से मीडिया प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंडित राकेश कुमार कौशिक, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद पंडित रामकिशन शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पंडित संजय शर्मा शास्त्री, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हापुड़ श्रीमति मोहिनी शर्मा, महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी श्रीमति ममता शर्मा, पंडित राजकुमार शर्मा, पंडित मुरलीधर शर्मा, पंडित सतीश शर्मा, पंडित जोनी शर्मा, पंडित प्रमोद शर्मा, पंडित विनोद शर्मा, पंडित विनोद शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष हापुड़, सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

0
0 views