logo

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति -जनजाति विकास परिषद के राज सिकंदर मीणा बने दिल्ली प्रदेश महासचिव

(संवाददाता देवीलाल बैरवा जयपुर राजस्थान)
नई दिल्ली l राज सिकंदर मीणा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद के सामाजिक कार्यों में निरंतर योगदान और समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए राज सिकंदर मीणा को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति–जनजाति विकास परिषद, नई दिल्ली द्वारा दिल्ली प्रदेश महासचिव के पद पर नियुक्त किया गया है परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रवीण मांगरिया और राष्ट्रीय संगठन महासचिव पी सी बैरवाल (से.नि. आईएएस) की स्वीकृति से यह नियुक्ति की गई है। संगठन ने मीणा के सामाजिक कार्यों में किए गए विशेष योगदान को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष जगदीश मीणा (पावटा वाले) ने बताया कि राज सिकन्दर मीणा पुत्र श्री भोम सिंह मीणा कोटपुतली निवासी वर्तमान में दिल्ली सरकार के अधीन स्कूल परामर्शदाता के रूप में सेवाएं प्रदान कर रहे है और आने वाले 29 नवंबर को दिल्ली में गवर्नमेंट स्कूल टीचर एसोसिएशन के चुनावों में अध्यक्ष पद पर दावेदारी भी कर रहे है। समाज के हकों के लिए राज सिकन्दर मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष के पद पर रहते हुए लंबे समय से संघर्ष करते रहे है और युवाओं के लिए दिल्ली में एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते रहे है। राज सिकंदर मीणा ने अपनी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण मांगरिया, पी सी बैरवाल, जगदीश मीणा, राजस्थान प्रदेश महामंत्री देवीलाल बैरवा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ कार्य करेंगे तथा अनुसूचित जाति–जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारियों ने श्री मीणा को शुभकामनाएं दीं और उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा मिलने की आशा जताई।

1
325 views