logo

जितेन्द्र जायसवाल दिल्ली बम धमाके _आतंकी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता

दिल्ली में लालकिला के पास कार में ब्लास्ट के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. LNJP अस्पताल में भर्ती घायलों के बारे में पूछताछ करने के लिए 011-23233400 और इमरजेंसी 011-23239249 नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर घायलों के बारे में जानकारी मिलेगी.

_आतंकी हमले से इनकार नहीं किया जा सकता
*दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास बड़ा धमाका हुआ है. धमाका खड़ी हुई कार में हुआ है. इसके बाद इलाके में दशहत मच गई है. धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई. पास खड़ी दो और कारें जलकर खाक हो गई.*_
10 से अधिक मौत 30 से अधिक घायल सैकड़ो गाड़ियां जल के क्षतिग्रस्त
_*देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा धमाका हुआ है. ये घटना लाल किले के पास की है, जहां खड़ी कार में जोरदार धमाका हुआ. इससे इलाके में दशहत फैल गई. धमाका होते ही कार में भीषण आग लग गई. इतना ही नहीं इसने पास खड़ी और गाड़ियों को भी अपनी जद में ले लिया, जो कि जलकर खाक हो गई हैं. धमाके में 8 लोगों की मौत हुई है. कई लोग घायल हुए हैं. जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर हैं.*_


नागदा जन जन की आवाज बोस द किंग जे जे
जितेन्द्र जायसवाल मित्र मंडल

0
0 views