logo

उषा चरनाल को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था का नियुक्ति पत्र देकर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी

जयपुर l मंगलवार 28 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता देवीलाल बैरवा ने अजमेर निवासी उषा चरनाल को "महिला प्रकोष्ठ अजमेर संयुक्त सचिव" पद का नियुक्ति पत्र दिया l बैरवा ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक एवं मानव अधिकार संस्था का नियुक्ति पत्र देकर उषा चरनाल के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी l

1
213 views