logo

Kota : पुलिस हेड कांस्टेबल पर ग्रामीणों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप

कोटा/ दीगोद। दीगोद क्षेत्र के मूंडला गांव में हेड कांस्टेबल खेमसिंह द्वारा पटाखों के पैसे ना देने एवं अवैध वसूली की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर को फोन कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बुधवार को दीगोद क्षेत्र में दिवाली की रामाश्यामी करने पहुंचे थे। इसी दौरान मूंडला गांव में जाने पर उनसे दुकानदारों और पटाखा विक्रेता ने पुलिस द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया। पटाखा विक्रेता ने बताया कि हेड कांस्टेबल खेम सिंह ने 7000 के पटाखे लिए और बदले में केवल 1000 रुपए दिए। उन्होंने कहा कि पैसे मांगने पर लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दे रहा था।ऊर्जा मंत्री नागर ने आसपास के दुकानदारों से शिकायत के बारे में जांच की तो एक पानी पतासी वाले ने भी 5000 रुपए की अवैध वसूली का आरोप लगाया। इसके साथ ही अन्य दुकानदारों ने भी पुलिस पर परेशान के आरोप लगाए। इसके बाद ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने ग्रामीण एसपी सूजीत शंकर को फोन कर पुलिस हेड कांस्टेबल खेमसिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इससे पहले ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर दीगोद क्षेत्र के विभिन्न गांवों में दिवाली की रामाश्यामी करने पहुंचे उन्होंने दुकानदारों से मिलकर स्वदेशी अभियान को गति देने की अपील की। साथ ही कार्यकर्ताओं से दिवाली पर सेवा का संकल्प करने का आह्वान किया। इस दौरान देवपुरा गांव में जाकर शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, मंडल अध्यक्ष इंद्र कुमार बंटी खंडेलवाल, मोनू सनाढ्य, महेंद्र सनाढ्य, एलएन शर्मा, राजनीता मेघवाल, जगदीश शर्मा, विशाल गोचर, गिरीश शर्मा, कमल गुर्जर, जगमोहन नागर, सुनील नागर, देवकीनंदन यादव, मुरली प्रजापत, सरोज यादव, पीयूष, लोकेश यादव, महावीर सुमन, रामगोपाल गुर्जर, कमलेश नागर, प्रदीप मेघवंशी, गंगाधर लोधा, कपिल मीणा, बंटी मीणा समेत कईं लोग मौजूद रहे।

0
1143 views