logo

प्रदर्शनी के माध्यम से पीएम मोदी की जीवन यात्रा को दर्शाया, सेवा पखवाडे के तहत महानगर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

मेरठ। सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जीआईसी इंटर कालेज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से लेकर अब तक की जीवन यात्रा को दर्शाते हुए एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसका उद्घाटन सांसद अरूण गोविल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पार्टी नेता कमल दत्त शर्मा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज एवं पटेल नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुराग बिश्नोई सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। प्रदर्शनी ने प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े प्रेरणादायी क्षणों को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य किया।

वहीं दूसरी तरफ सेवा-पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार”अभियान के तहत सीएचसी मोहनपुरी में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी के साथ किया। यह शिविर मातृ शक्ति को समर्पित रहा, जहाँ महिलाओं के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच, परामर्श एवं मुफ्त दवाई की विशेष व्यवस्था की गई।

इसके अलावा सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दौराला में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिलाध्यक्ष शिव कुमार राणा ने किया जिसमे जिला महामंत्री समीर चौहान, राजकुमार शर्मा, संजीव राणा, मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, देवेंदर चेयमैन दौराला जी मौजूद रहे।

0
0 views