logo

48 घंटे में फिरौती गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी का किया था अपहरण।

खरखौदा/सोनीपत/हरियाणा/सोमपाल सैनी - 7988804545, 8950236002

सोनीपत पुलिस ने व्यापारी का अपहरण कर फिरौती की घटना को वारदात के 48 घंटे के अंदर-अंदर सुलझाया, फिरौती गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार।

उपायुक्त क्राइम नरेंद्र कादयान के नेतृत्व में क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित कुमार ने अपने पुलिस टीम के साथ अपहरण व फिरौती की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल व प्रवीन हैं।

पुलिस पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहायक पुलिस आयुक्त गोहाना राहुल देव ने बतलाया कि दिनांक 16 सितंबर को जिला सोनीपत निवासी एक व्यक्ति ने थाना बरोदा में शिकायत दी कि वह गोहाना का रहने वाला हैं और उसकी फैक्ट्री गोहाना से जींद रोड पर है। उस दिन करीब 11 बजे पर वह अपनी गाडी से अपनी फैक्ट्री जाने के लिए निकला था। उसी दौरान जब वह अपनी कंपनी से मात्र 100 मीटर पहले था तो वहा पर एक गाडी खडी थी।

जिसने उसको टक्कर मारी व तभी उस गाडी का ड्राईवर गाडी से उतरकर मेरे पास आया गाडी को टक्कर उन्होने जान से मारने की नीयत से की थी फिर उन्होने उसके पास आकर मोबाइल छीनकर उसके पेट पर गन (हथियार) लगा दिया। जब उसने अपना बचाव करना चाहा तो तभी गाडी में से 4 और व्यक्तियों द्वारा उसे उसकी ही गाडी में जबरदस्ती उठाकर पिछली सीट पर डाल दिया गया। उन सभी व्यक्तियों के हाथों में हथियार थे।

और उनमें से एक व्यक्ति ने उसकी गाडी चलाकर ले गया। और इसी दौरान उसकी आंखों पर पट्टी भी बांधी दी गई। करीब आंधे घंटे के बाद उन्होने उसे अपनी गाड़ी में बैठा लिया व उसकी गाडी वही पर छोङ दी। उसके बाद वो किसी कच्चे रास्ते से खेतो मे एक कमरे मे ले गए उसके बाद कहा कि जीना चाहता या मरना चाहता है।

फिर उन्होने उपरोक्त व्यक्तियों ने पांच करोङ की फिरोती मांगी। जबकि उनमे से एक आदमी उसके पास हथियार लेकर बैठा रहा व दुसरा आदमी हथियार के साथ बाहर बैठा था दोबारा एक घंटे के बाद एक व्यक्ति आया और उसने मेरे से पैसे की बारगर्निंग करने के बाद 50 लाख रू का फाईनल तय कर लिया उसके बाद उन्होंने दिनांक 17 सितम्बर को 152 D पर पैसे लेने का समय तय किया।

उसके बाद अगले महीने अक्टुबर मे लेने का तय किया। वह आदमी मेरे समस्त परिवार के बारे मे जानता था फिर उन्होने उसके कपडे उतरवाकर मेरी विडियो बनाई और कहा तेरी विडियो वायरल कर देंगे और तेरी फैक्टरी में आग लगा देंगे और उसके बाद उन्होने मेरी गाडी की चाबी व मोबाईल मेरे को दे दिये तथा गाडी मे रखे एक लाख रु निकाल लिया। और कहा कि अगर कही शिकायत की तुम्हे और तुम्हारे परिवार को जान से मार देगें।

उन्होंने उसके को पैसे लेने के लिए अपहरण किया व ना मिलने को मे मेरे व मेरे परिवार को जान से मारने कहते है मेरे व मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए व दोषियो के साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। शिकायत के आधार पर थाना बरोदा में मामला दर्ज किया गया।

मामले में क्राइम यूनिट गोहाना के इंचार्ज निरीक्षक अंकित कुमार ने अपनी पुलिस टीम के साथ आरोपियों की खोजबीन करते हुए घटना में संलिप्त 5 आरोपियों आरजू, सोनू, गौरव, रामपाल, प्रवीन को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

728
19619 views