
निजी हॉस्पिटल में जच्चा- बच्चा की मौत की मौत, परिजनों नें डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
★संवाददाता : विजय अवस्थी★
हरदोई। पिहानी कस्बे में एक निजी अस्पताल में गुरुवार को प्रसव के दौरान एक महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल की डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में दोपहर को जमकर हंगामा हुआ। दरअसल बेला कपूरपुर गांव निवासी सुमित दीक्षित की पत्नी अल्का (28) को मंगलवार को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन पिहानी के निदा हॉस्पिटल ले गए थे। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर निदा अंसारी ने पहले सामान्य प्रसव का आश्वासन दिया था। बाद में अचानक सर्जरी की बात कहकर 25 हजार रुपए लिए और ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद अल्का और नवजात दोनों की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने जानबूझकर लापरवाही बरती और समय पर उचित इलाज नहीं दिया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई, जिससे हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। सीएचसी अधीक्षक ने प्रारंभिक जांच में अल्का की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है। उन्होंने यह भी कहा कि मामले की विस्तृत मेडिकल जांच कराई जाएगी, जिसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। मृतका के परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को ही जच्चा-बच्चा की मौत का कारण बताया है। उन्होंने जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भी जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।