logo

अग्रसेन जयंती अवसर पर बैडमिंटन प्रतियोगिता का सफल आयोजन

कुचामन सिटी — अग्रवाल समाज कुचामन सिटी द्वारा अग्रसेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में बैडमिंटन प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता कुचामन कॉलेज के इंडोर स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट पर आयोजित हुई।इस प्रतियोगिता में कुल 32 प्रतिभागियों ने 16 टीमों के रूप में भाग लिया और पूरे जोश के साथ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। मैचों के संचालन में रेफरी के रूप में सुनील राजोटिया (सीए) मौजूद रहे, जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट को निष्पक्ष व अनुशासित तरीके से संपन्न कराया।

कड़े मुकाबलों के बाद सौरभ बंसल (सेंट्रल बैंक) और अभिषेक गोयल की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता टीम का खिताब अपने नाम किया। वहीं अनिल मिठडीवाला और जयप्रकाश डालुका की जोड़ी ने भी शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल तक पहुंचकर सबका दिल जीत लिया।
इस पूरे आयोजन में खिलाड़ियों ने खूब मज़ा लिया और सभी मैचों का दर्शकों ने भी जमकर आनंद उठाया — माहौल एकदम जोश और स्पोर्ट्समैनशिप से भरपूर रहा।

0
310 views