संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
स्पीकर बिरला की पहल पर कोटा में हुई नमो टॉय बैंक की स्थापना
पीएम मोदी के जन्मदिन पर कोटा से शुरू हो रही अनूठी पहल
कोटा के स्कूली बच्चों ने जरूरतमंद बच्चों के लिए दान किए हज़ारों खिलौने
बच्चों के हाथों हुआ टॉय बैंक का शुभारंभ, बच्चे ही करेंगे संचालन
केवल खिलौने नहीं बल्कि मुस्कान भी साझा करेंगे बच्चे - बिरला
यह टॉय बैंक हर वंचित बच्चे की आँखों में खुशी और उम्मीद की चमक भर देगा
बच्चों में जॉय ऑफ गिविंग और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत होगी
पीएम मोदी का मानना है देश का भविष्य बच्चों की मुस्कान में बसता है
यह टॉय बैंक पीएम मोदी की इसी सोच का साकार रूप
यह पहल उन मासूम चेहरों पर वही मुस्कान लौटाएगी