logo

मिस ग्रेंड इंडिया 2025 बनने के बाद पहली बार कोटा आईं विशाखा कंवर का हुआ भव्य स्वागत

#Ravi_Samariya_Media_Kota
कोटा की बेटी विशाखा कंवर मिस ग्रेंड इंडिया 2025 बनने के बाद रविवार को पहली बार कोटा आईं। इस दौरान विशाखा का रोड शो के साथ स्वागत किया गया। स्वागत समारोह हवाई अड्डे के सामने वाले बालाजी मंदिर से माहेश्वरी भवन कोटा तक आयोजित हुआ। उल्लेखनीय है कि मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का भव्य और ऐतिहासिक समापन 13 जुलाई को जी स्टूडियोज, जयपुर में हुआ था। यह राष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 4 से 14 जुलाई तक आयोजित की गई। जिसमें देशभर के विभिन्न प्रान्तों से चुनी गई 28 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। अब विशाखा कंवर अक्टूबर 2025 में थाईलैंड में होने वाली मिस ग्रैंड इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

इस दौरान विशाखा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हर काम को तनावमुक्त होकर करना चाहिए। अपने गोल पर फोकस करें और बार-बार ट्राई करते रहें, हारते हैं तो भी ट्राई कीजिए। विशाखा ने बताया कि वह पिछले 8 महीनों से मुंबई में रहकर प्रोफेशनल ट्रेनिंग ले रही थीं। इससे पहले भी उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में भाग लिया था, लेकिन अनुभव की कमी के कारण वह चयनित नहीं हो सकीं। उस हार ने उन्हें तोड़ा नहीं, बल्कि निखारा। मैंने सीखा है कि हार ही सफलता का पहला अध्याय होती है। विशाखा ने कहा कि ग्लैमर सिर्फ फैशन नहीं, आत्मबल और आत्मविश्वास की अभिव्यक्ति है। भारतीय महिलाएं हर क्षेत्र में अग्रणी हैं, अब समय है ग्लैमर की दुनिया में भी हम नेतृत्व करें। महिलाओं को आसमान छूने की फ्रीडम मिलनी चाहिए।

विशाखा ने कहा कि कोटा की मिट्टी में जो अनुशासन, आत्मबल और शिक्षा है, उसने उन्हें यह मुकाम दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। जेडीबी से ग्रेजुएशन करने वाली विशाखा शिवपुरा, कोटा निवासी हैं। उन्होंने कहा कि कोटा की बेटियां अब सिर्फ मेडिकल और इंजीनियरिंग में ही नहीं, ग्लैमर की दुनिया में भी चमकेंगी। अब लक्ष्य मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2025 का खिताब है। उन्होंने बताया कि वह पहले से अधिक मेहनत, अभ्यास और विश्वास के साथ इस प्रतियोगिता की तैयारी कर रही हैं।

डायरेक्टर सौरव आनंद ऋषि ने बताया कि इस वर्ष का ग्रैंड फिनाले और भी खास रहा, क्योंकि इसमें थाईलैंड से मिस ग्रैंड इंटरनेशनल की ऑफिशियल टीम विशेष रूप से उपस्थित रही। मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के प्रेसिडेंट नवात इट्सारग्रिसिल स्वयं भारत आए और शो को जज किया। इसके साथ ही मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 की विजेता सीजे ओपीजा ने व्यक्तिगत रूप से विशाखा कंवर को मिस ग्रैंड इंडिया 2025 का ताज पहनाकर सम्मानित किया।

को डायरेक्टर आकांक्षा ठाकुर ने बताया कि 10-दिवसीय आयोजन में प्रतिभागियों को विभिन्न राउंड्स जैसे टैलेंट, ईवनिंग गाउन, हेड-टू-हेड इंटरव्यू, सोशल इशू प्रेजेंटेशन और पब्लिक स्पीकिंग से होकर गुजरना पड़ा। इस मंच ने यह सिद्ध किया कि सुंदरता के साथ- साथ विचारशीलता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जिम्मेदारी ही असली मुकुट की पहचान है। स्टार एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा आयोजित यह शो न केवल भारत के लिए गर्व का विषय रहा, बल्कि यह भारतीय पेजेंट इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाला एक सशक्त कदम भी बना।

16
1090 views