
बी. एस. एफ. जवान की आत्मशांति के लिए बोधगया में प्रार्थना
बोधगया। जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर में भारत-पाकिस्तान के बीच हुई क्रॉस फायरिंग में शहीद हुए बीएसएफ जवान मोहम्मद इम्तियाज की आत्मशांति और विश्व शांति के लिए बोधगया में विशेष प्रार्थना की गई। बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन के सैकड़ों बौद्ध भिक्षुओं ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर पूजा-अर्चना की।
भिक्षुओं ने शहीद जवान के परिवार को शक्ति देने की प्रार्थना की। साथ ही विश्व में शांति बनी रहे, इसके लिए भी भगवान बुद्ध से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मिशन के सचिव आर्यपाल बौद्ध भिक्षु ने कहा कि हम रोज सुबह और शाम को विश्व शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।
हमें मीडिया से जानकारी मिली कि बॉर्डर पर एक बीएसएफ जवान जो बिहार के रहने वाले थे, पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद हो गए। इसलिए बुद्ध जयंती के अवसर पर हम सभी भिक्षु उनकी आत्मा की शांति के लिए कैंडल जलाकर प्रार्थना कर रहे हैं।
आर्यपाल ने कहा कि भगवान बुद्ध ने भी कहा था कि अगर कोई देश पर हमला करता है तो देश की रक्षा के लिए शस्त्र उठाना जरूरी है। अगर हम युद्ध नहीं करेंगे तो देश पर दूसरे कब्जा कर लेंगे। देश और देशवासियों की रक्षा के लिए हथियार उठाना धर्म है।