logo

बाल अधिकार एवं मानवाधिकार जागरूकता के लिए मानव सेवा ट्रस्ट की अनूठी पहल

बाल अधिकार एवं मानवाधिकार जागरूकता के लिए मानव सेवा ट्रस्ट की अनूठी पहल

सवाईमाधोपुर । मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान द्वारा समाज में बाल अधिकारों एवं मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से राज्यभर के स्कूलों, कॉलेजों एवं बस्तियों में विशेष कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल के तहत विशेषज्ञों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों, युवाओं एवं आमजन को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।
भारतीय राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय विधि संकाय के इंटर्न अभय कुमार मीना ने बताया कि कार्यशालाओं में बाल श्रम, शिक्षा का अधिकार, बाल शोषण, महिला एवं बाल सुरक्षा, मानवाधिकार हनन, बाल विवाह जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी जा रही है । इसके साथ ही सहभागियों को कानूनी अधिकारों, सरकारी योजनाओं और सहायता सेवाओं से भी अवगत कराया जा रहा है । इन कार्यशालाओं में सवाई माधोपुर के 10 स्कूलों एवं कॉलेजों के साथ – साथ बस्तियों को भी शामिल किया है I
कार्यक्रम संयोजक कौशल सत्यार्थी ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज में संवेदनशीलता लाना और बच्चों एवं कमजोर वर्गों के अधिकारों की रक्षा के लिए सामूहिक प्रयासों को प्रोत्साहित करना है। यह जागरूकता अभियान पूरे राजस्थान में संचालित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों एवं प्रशासनिक इकाइयों का सहयोग लिया जाएगा। ट्रस्ट का प्रयास है कि अधिक से अधिक लोग इस अभियान से जुड़ें और एक सशक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।

0
211 views