नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयं-सेवक प्रयागराज रवाना
रिपोर्ट देवी नारायण शर्मा
जयपुर l मंगलवार दिनांक 18 फ़रवरी 2025 को नागरिक सुरक्षा जयपुर के स्वयं सेवक कुंभ प्रयागराज सेवा के लिए बस लेकर रवाना है, जिसको विधायक कालीचरण सरॉफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 35 सदस्यीय नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों को प्रयागराज कुंभ के 3 दिवसीय सेवा की भावना से कानून एवमं प्रशासन के सहयोग हेतु जयपुर डिप्टी कंट्रोलर अमित शर्मा के निर्देशन में स्वयं सेवकों को विधायक एवं पूर्व चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ द्वारा हरी झंडी के साथ रवाना किया। इस दौरान मुख्य वार्डन राजेश कुमार मीणा, उप मुख्य वार्डन एन के प्रधान, आईसीओ डॉ. नवरत्न गुसाईवाल, पोस्ट वार्डनयुधिष्ठिर, कमलेश राठौड़, नवल किशोर शर्मा, गजेंद्र सिंह तवर, डॉक्टर एसएन छिपा, डॉक्टर अंजना, फर्स्ट एड मेडिकल टीम डॉक्टर अमित भारद्वाज, सत्यनारायण बड़ेतिया, हिमांशु , उमेश कुमार कोठीवाल, जसवंत शेखावत, भगवान शर्मा प्रकाश चंद वर्मा, मधु वर्मा सहित सेवाए देंगे l