logo

रक्षा समिति की बैठक में जालोर सांसद लुम्बाराम का सुझाव सुनकर राहुल गांधी भी हुए प्रभावित रक्षा संबंधी स्थायी समिति की बैठक हुई आयोजित

#मोदरान #न्यूज
जालोर।
अपने परिवेश व बोलचाल से अलग पहचान बनाने वाले जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी का एक सुझाव सुनकर लोकसभा प्रतिपक्ष नेता राहुल भी उनसे प्रभावित हुए। दरअसल हुआ यूं कि सोमवार को दिल्ली में राधामोहन की अध्यक्षता में रक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई थी। बैठक में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद जगदीश शटर तथा तीनो सेना के प्रमुख अधिकारियों ने भाग लिया। जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी भी रक्षा समिति के सदस्य है। सभी सेनाओं के बजट पर चर्चा के दौरान सभी से सुझाव प्राप्त किए जा रहे थे, इस दौरान जालोर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भी अपना सुझाव दिया। लुम्बाराम ने सुझाव में बताया कि राजस्थान सीमावर्ती क्षेत्र है, इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में हेलीकॉप्टर की आवश्यकता रहती है, यहां तैनात वायुसेना के हेलिकॉप्टर खराब हो जाने के बाद उसे मरम्मत के लिए दक्षिण भारत में ले जाना पड़ता है। राजस्थान में इसका कोई कारखाना नहीं है। बेंगलुरु मरम्मत के लिए हेलीकॉप्टर जाने पर जिससे ईंधन और समय दोनों की बार्बदी होती है। इसलिए हेलीकॉप्टर तथा सेना के उपयोग में आने वाले मशीन व कलपुर्जे की मरम्मत का कारखाना राजस्थान मे लगाने की आवश्कता है। राजस्थान के बॉर्डर जिले में यह कारखाना लगाया जाए तो बड़ी सुविधा रहेगी। इस प्रकार के सुझाव को पाकर राहुल गांधी समेत अन्य सदस्य भी प्रभावित हुए। इसे महत्वपूर्ण सुझाव मानते हुए दर्ज किया गया है।

तीनों सेनाओं के बजट पर चर्चा
रक्षा समिति की बैठक में सदस्यों अलावा तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए। छह चरणों में चली बैठक में देश की सभी सेनाओं की सुविधाओं के बजट पर चर्चा की गई। साथ ही देश की रक्षा प्रणाली को और सशक्त बनाने को लेकर चर्चा की गई।

प्रदेश के कर्मचारियों से पाई थी जानकारी
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान में जितने भी हेलीकॉप्टर है वो सभी बेंगलुरु के कारखानों में ठीक करवाने जाते है। वहां दस कारखाने है, उनमें कर्मचारी अधिकांश राजस्थान के है, पिछले दिनों जब सांसद बेंगलुरु दौरे पर गए तब उन तकनीकी कर्मचारियों ने जानकारी दी थी कि ऐसा कारखाना राजस्थान में नहीं है, जिसकी अब महत्ती आवश्यकता है। राजस्थान बॉर्डर से जुड़ा राज्य होने के कारण हेलीकॉप्टर की अधिक जरूरत रहती है। इस कारण हेलीकॉप्टर की मरम्मत व कलपुर्जे का कारखाना राजस्थान में स्थापित करने का सुझाव समिति में रखा गया, इससे न केवल सुविधा बढ़ेगी बल्कि यहां रोजगार व विकास भी बढ़ेगा।

35
3242 views