logo

BOKARO : फिल्मी स्टाइल में अपहरण !

सड़क पर से मोबाइल और बाइक मिली। पुलिस
को लोगों ने ये दोनों समान सौंपा। घटना के करीबन 18 घंटा बीतने के बाद भी पुलिस यह बताने को तैयार नहीं है कि किसी का अपहरण भी हुआ है या नहीं?
दरअसल 21 जनवरी 2025 की शाम चन्द्रपुरा थाना क्षेत्र के द्वारसीनी मोड़ के पास JH-11AS - 6908 की मोटर साइकिल को लोगों ने पुलिस के हवाले किया। इसके साथ एक मोबाइल फोन भी स्थानीय पुलिस को लोगों ने दिया।साथ ही लोगों ने बताया कि कैसे दो स्कॉर्पियो से आए लोगों ने इस बाइक सवार का अपहरण कर लिया लेकिन पुलिस 18 घंटे बाद भी यह बताने की स्थिति में नहीं है कि किसी का अपहरण हुआ भी है या नहीं ?
स्थानीय लोगों के अनुसार बेरमो अनुमंडल के अंतर्गत चन्द्रपुरा - कोदवाडीह मुख्य मार्ग पर शाम के करीबन 06 बजे दो स्कोर्पियो वालों ने बाइक सवार को उठा लिया। घात लगाकर बैठे स्कॉर्पियो वाले जब उसे उठाकर कोदवाडीह की तरह बढ़े तो सूचना पाकर उधर के ग्रामीणों ने बीच सड़क पर ट्रैक्टर लगाकर इन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन स्कॉर्पियो चालक अधिक चलाक था और वह साइड से गाड़ी निकाल ले गया। ग्रामीणों के अनुसार बाद में पुलिस आई और बाइक और फोन लेकर चली गई। जब चन्द्रपुरा थाना प्रभारी से मोबाइल फोन पर पूछा तो उन्होंने बाइक और फोन मिलने की बात कही लेकिन वह यह मानने को तैयार नहीं दिखे कि किसी का अपहरण भी हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच जारी है, सच जल्द ही सामने होगा।

38
1716 views